- Advertisement -
पीजी कॉलेज ऊना के प्राध्यापकों ने हिमाचल राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक महासंघ के बैनर तले सोमवार सुबह 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल कर डाली। इसके साथ ही कॉलेज प्राध्यापकों ने मंगलवार से 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल करने का भी ऐलान कर दिया है। सोमवार को हिमाचल गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर संजय वर्मा की अगुवाई में प्राध्यापकों ने प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की। एसोसिएशन का कहना है कि यदि सरकार अब भी उनकी मांग की अनदेखी करती है तो केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन का स्वरूप और भी उग्र किया जा सकता है।
- Advertisement -