-
Advertisement
हिमाचल: HRTC कंडक्टरों की भूख हड़ताल खत्म, CM ने दिया जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में पिछले दिन से चल रही एचआरटीसी (HRTC) कंडक्टर यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल खत्म हो गई है। आज हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कर्मचारियों को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म करवाई।
यह भी पढ़ें:एचपीयू लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के बैठने के लिए जगह नहीं, भड़की एसएफआई ने दिया धरना
बता दें ये एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारी वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे थे। बीते दिन प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मुख्य सचिव, सचिव ट्रांसपोर्ट और सचिव फाइनेंस को स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के साथ मीटिंग कर मामले को हल करने के आदेश दिए थे।
हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने बताया कि सरकार ने एचआरटीसी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसी के चलते एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है। ये अधिकारी पिछले 14 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संबंध में मीटिंग कर मांगों को पूरा किया जाएगा।
वहीं, एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन का कहना है कि सरकार और प्रबंधन की ओर से छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के समान वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है सरकार ने वेतनमान बढ़ाने की जगह वेतनमान घटाया है। यूनियन का कहना कि परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा साल 2012 में क्लास थ्री के कर्मचारियों का वेतनमान 5910+2400 फिक्स किया गया था, जिसे अब घटाकर 5910+1900 कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…