- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/ जवाली। रिश्वतकांड में फंसे जवाली के पूर्व डीएसपी ज्ञान चंद ठाकुर का कहना है कि स्थानीय विधायक ने उन्हें फंसाया है और वे बेकसूर है। उनका कहना है कि विधायक ने उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा और घटिया राजनीति के तहत फंसाया। विधायक उन्हें पसंद नहीं करते और पहले भी विधायक उन्हें जवाली से हटाने के लिए प्रयास कर चुके हैं। इस मामले में वे तीन बार ट्रिब्यूनल गए और एक बार हाईकोर्ट तक गए हैं। ठाकुर ने कहा कि यहां तक इस रिश्वत मामले का सवाल है तो शशि शर्मा से केस खत्म करने के लिए कोई पैसे नहीं मांगें। ये मामला दो पार्टियों के आपसी समझौते से हल हुआ थाए इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है।
- Advertisement -