Home » जोक्स » पत्नी : अगर आप लॉटरी से 1 करोड़ जीत गए….
पत्नी : अगर आप लॉटरी से 1 करोड़ जीत गए….
Update: Sunday, January 5, 2020 @ 2:28 PM
पत्नी : अगर आप लॉटरी से 1 करोड़ जीत गए….
फिर मुझे 1 करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया, तो आप क्या करेंगे?
पति : अच्छा सवाल है, लेकिन मुझे शक है …….
कि एक ही दिन में मेरी दो बार लॉटरी कैसे लग सकती है?
इस संवाद के बाद अभी होश आया नहीं है पति को…
आदमी अपनी रायफल साफ कर रहा था…
गलती से गोली निकली और पत्नी मर गई।
आदमी डर गया और Police को फोन किया।
आदमी : साहब, बंदूक साफ करते करते गलती से मेरी पत्नी को गोली लग गई। उसकी मौत हो गई।
Police : आप शांति से चेक करें, पहले चेक करें कि वह सचमुच मर गई है कि जिंदा है?
(तभी गोली चलने की आवाज आती है….फटाक)
आदमी : बोलिए साहब, अब आगे क्या?
Tipu – अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी…
और आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ
तो उससे पहले 100 कौरव और रावण
के 10 सिर की गिनती किसने की थी?
Teacher अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं।
गुप्ता जी : मैं तुम्हारी शादी अपनी मर्जी से करूंगा…
बेटा : नहीं
.
गुप्ता जी : लड़की अडानी की बेटी है
.
बेटा : फिर ठीक है
गुप्ता जी अडानी के पास गए
.
गुप्ता जी :
मैं तुम्हारी बेटी को बहू बनाना चाहता हूं
.
अडानी : नहीं
.
गुप्ता जी : मेरा बेटा वर्ल्ड बैंक का C.E.O है
.
अडानी :
फिर ठीक है
.
गुप्ता जी वर्ल्ड बैंक के President के पास जाते हैं
.
गुप्ता जी : मेरे बेटे को वर्ल्ड बैंक का C.E.O बना दो
.
President
: नहीं
.
गुप्ता जी : मेरा बेटा अडानी का दामाद है
.
President : फिर ठीक है
.
अब बेटा खुश, अडानी खुश, President खुश, लड़की खुश और सबसे ज्यादा गुप्ता जी खुश
.
बाप आखिर बाप होता है….
एक आदमी ने भगवान से पूछा…
मैं सारा दिन काम करता हूं,
अपने परिवार के लिए इतनी मेहनत करता हूं
मेरी पत्नी पूरा दिन घर में रह कर करती क्या है?
उसकी जिंदगी बहुत सरल है..।
भगवान बोले-
क्यों न दो दिन के लिए तुम्हें पत्नी बना देते हैं
और तुम्हारी बीवी को पति
आदमी मान गया..।
अगले दिन सुबह 5 बजे अलार्म बज गया..।
उसने उठ कर बच्चों का लंच बनाया, फिर बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। फिर पत्नी को उठा कर उनका नाश्ता बनाया..।
पत्नी के जाने के बाद घर साफ किया..।
अभी नाश्ता करने ही बैठा कि कामवाली आ गई..।
वो गई तो बच्चों के स्कूल से आने का टाइम हो गया..।
उन्हें खाना खिलाया और होमवर्क करने बिठाया।
शाम के खाने की तैयारी कर के बच्चों की इवनिंग क्लास में ले गया..
शाम को पत्नी के आने पर खाना परोसा तो पत्नी ने उसमें 4 कमियां निकाल दी..।
अगले दिन सुबह उठकर सबसे पहले भगवान से प्रार्थना की कि भगवान मुझे वापस आदमी बना दो..।
मुझे समझ आ गया कि औरत कितना काम करती है..।
यहां तक की कहानी आप सभी ने पढी है……….।।
अब आगे. ..
Kahaani Mein Twist..
.
..
भगवान बोले :
वैसे तो तुझे 2 दिन के लिए औरत बनना था, लेकिन अब मैं चाह कर भी तुझे आदमी नहीं बना सकता क्योंकि कल रात तू प्रेग्नेंट हो गया है..
Tags: |
hindi jokes
|
latest funny jokes
loading...