-
Advertisement
Accident: कार ने छात्र को मारी टक्कर, मौके पर गई जान
Accident: सुनैना जसवाल/ ऊना। जिला ऊना के अम्ब में एक दर्दनाक सड़क हादसा ( Road Accident) हुआ है। यहां पर राधा स्वामी सत्संग नंदपुर में स्कूली छात्र को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत ( Death) हो गई। मृतक की पहचान अरमान पुत्र बक्शीश सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 ठठल तहसील, अंब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una)भेज दिया है। अरमान के दोस्त सौरभ ने उसे सड़क से उठाकर साइड पर किया और सड़क से गुजर रहे गाड़ी चालक की सहायता से उसे सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच को अवरुद्ध कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करवाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अरमान प्रतिदिन की भांति स्कूल जा रहा था। राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के समीप कार (HP-78A-0605) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अरमान कच्ची सड़क से उछल कर हाईवे के बीचों-बीच में जा गिरा और टाटा पंच लगभग 100 मीटर आगे जाकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में जा खड़ी हुई। दुर्घटना के बाद टाटा पंच के दोनों सेफ्टी बैग खुल गए। डीएसपी अंब वसूधा सुद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गाड़ी चालक अनिल कुमार बेटा सतीश कुमार वासी दिलवां के खिलाफ मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।