- Advertisement -
आरोपी छात्र के पिता मंत्रालय में कार्यरत हैं। 18 साल के छात्र के चोरी करके घर से भागने के पीछे उसकी एक गर्लफ्रेंड और एक दोस्त का हाथ है। पिता का कहना है कि बुरी संगत के चलते उनका बेटा पिछले कुछ सालों से गलत रास्ते पर चलता रहा है। अपने उसी दोस्त को मुसीबत में बताकर घर से 5-10 हजार रुपये लेता रहा। इससे पहले भी एक बार मां के अकाउंट से 50 हजार रुपये चुराकर उसी दोस्त को दे चुका है। बेटे के गायब होने पर उससे संपर्क किया, तो वह अनजान बन गई, लेकिन उसके आधे घंटे बाद ही उनके बेटे ने फोन करके कहा, ‘मुझे ढूंढना मत, अब मैं आपके कब्जे में नहीं आऊंगा’।
- Advertisement -