- Advertisement -
देहरादून। वादियों में नए साल जश्न मनाकर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : टिप्पर से टकराई बाइक : एक युवक की मौत, दूसरा पीजीआई रेफर
मृतक छात्र की पहचान अरुणाचल के लैबरोड़ा निवासी केनी लैंडो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक 23 साल युवक तुलाज इंस्टीट्यूट का छात्र है। घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि बंसीवाला पुल के पास बाइक और ट्रक की टक्कर हो गयी। सूचना मिलने के बाद प्रेम नगर थाने की झाझरा पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार ये दुर्घटना बाइक के ट्रक से टकरा जाने पर हुई है। टक्कर के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। प्रेम नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के देहरादून पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -