- Advertisement -
मंडी। जिला के अधिकतर निजी स्कूलों ( Private Schools) के द्वारा बच्चों के अभिभावकों से मनमाने शुल्क वसूलने की समस्या को लेकर छात्र-अभिभावक मंच मंडी व सुंदरनगर ने सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) को मंडी के मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही दर्जनों अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात भी रखी। छात्र अभिभावक मंच मंडी व सुंदरनगर ने जिला के निजी शिक्षण संस्थानों पर सरकार के निर्देशों के बावजूद दाखिला फीस, ट्यूशन फीस व एनुअल चार्ज वसूलने का आरोप लगाया। अभिभावकों का कहना है कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा दाखिला फीस की मनमानी पिछले वर्ष एवं चालू वर्ष से निरंतर जारी है, जिसके कारण अभिभावक दिन-प्रतिदिन मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना ( Corona)महामारी की वजह से घर परिवार चलाने में आज विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन स्कूल प्रबंधन( School management) लगातार अभिभावकों को फोन कर शुल्क जमा करवाने का दबाव डाल रहे हैं।
वहीं छात्र अभिभावक संघ के सदस्य सुरेश सरवाल ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अभिभावकों को लगातार दाखिला फीस एवं ट्यूशन फीस वसूलने हेतु संदेश वह फोन करके परेशान किया जा रहा है जिसके समाधान के लिए सीएम से शिकायत की गई है। उन्होंनें कहा कि यदि सरकार और प्रशासन द्वारा जल्द ही निजी शिक्षण संस्थानों मनमानी पर लगाम नहीं लगाई जाती, तो आने वाले समय में छात्र अभिभावक संघ इन स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
- Advertisement -