- Advertisement -
लेखराज धरटा/ शिमला। निजी स्कूलों (Private School) की मनमानी, लूट व भारी फीसों के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच (Student Parents Forum) ने तीसरे चरण के आंदोलन (Protest) की घोषणा कर दी है। मंच ने ऐलान किया है कि आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि भारी फीसों में कटौती नहीं होती है। पहले तीन बार ज्ञापन (Memorandum) दिए जाएंगे, फिर तीन दिन शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना होगा। इसके बाद 24 घंटे का महाधरना दिया जाएगा।
मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि मंच के पदाधिकारियों द्वारा तीसरे चरण के आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई है। इसके तहत 10 जून को मंच का प्रतिनिधिमंडल (Delegation) उच्चतर शिक्षा निदेशक को मिलेगा व उन्हें ज्ञापन सौंप कर निजी स्कूलों की इंस्पेक्शन रिपोर्ट (Inspection Report) को लागू करने की मांग करेगा। इसके बाद 12 जून को मंच के सदस्य प्रधान सचिव शिक्षा से मिलेंगे व उन्हें ज्ञापन देंगे। इस मुद्दे पर मंच के सदस्य 14 जून को शिक्षा मंत्री से मिलकर निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए कानून व नीति बनाने की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि 18 मार्च व 8 अप्रैल 2019 की उच्चतर शिक्षा निदेशक के आदेशों व अधिसूचनाओं पर निजी स्कूलों द्वारा एक प्रतिशत भी कार्य नहीं हुआ है। इंस्पेक्शन रिपोर्टों की मियाद 22 अप्रैल को खत्म हो चुकी है। लगभग दो महीने बीतने के बावजूद भी निजी स्कूलों (Private School) के खिलाफ ज़मीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है। इसलिए 18 जून, 24 जून व 1 जुलाई को शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने प्रदर्शन होंगे। तीसरे चरण के आंदोलन में 4-5 जुलाई को शिक्षा निदेशालय पर 24 घंटे का महाधरना होगा। इस दौरान 24 घंटे तक दिन रात मंच के सदस्य शिक्षा निदेशालय पर डटे रहेंगे। उन्होंने कहा है कि उच्चतर शिक्षा निदेशक 18 मार्च व 8 अप्रैल की अपनी अधिसूचनाओं को लागू करें।
- Advertisement -