- Advertisement -
शिमला। निजी स्कूल फीस को लेकर छात्र अभिभावक मंच उग्र हो गया है। मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्र अभिभावक मंच का आरोप है कि कोरोना काल में निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करना का दबाव बना रहे हैं। पूरी फीस वसूल कर सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि कोरोना काल में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं, ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा वसूले जाने वाली भारी भरकम फीसों को माफ किया जाना चाहिए। स्कूल अंतिम तिमाही की फीस देने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहा है। ऐसे में जो अभिभावक फीस नहीं दे पा रहे हैं, उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर किया जा रहा है।
- Advertisement -