- Advertisement -
धर्मशाला। स्थानीय बीएड कॉलेज के नए बने कैंपस को अस्थाई तौर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय को देने के खिलाफ आवाज बुलंद होने लगी है। इन आदेशों के खिलाफ छात्रों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कॉलेज के छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए हैं। आज बीएड कॉलेज के छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया व बीएड कॉलेज से कचहरी अड्डा तक रोष रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने दो टूक कहा कि जब तक आर्डर वापस नहीं लिए जाते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दें कि सरकार ने धर्मशाला बीएड कॉलेज के नए बने कैंपस को अस्थाई तौर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय को देने के आर्डर कॉलेज प्रबंधन को दिए हैं और कॉलेज प्रबंधन ने 27 जुलाई को भवन केंद्रीय विश्वविद्यालय के हवाले कर दिया है। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए छात्रों ने कहा कि सरकार ने ऐसा कदम जान बूझ कर लिया है।
उधर, प्रधानाचार्य एसके पाठक ने कहा कि सरकार के आर्डर के बाद ही कॉलेज प्रशासन ने भवन सीयू को दिया है। उन्होंने छात्रों के विरोध गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। भवन को अस्थाई तौर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय को दिया गया है। ब्वॉयज स्कूल में नया भवन बनने के बाद बीएड कॉलेज का भवन वापस ले लिया जाएगा।
- Advertisement -