- Advertisement -
रेवाड़ी। पिछले 22 सालों से लगी रोक हटने के बाद आज हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं। जिसको लेकर छात्रों में खुशी और जोश का माहौल देखने को मिल रहा है। रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली गई है। मतदान शुरू होने के बाद छात्र छात्राएँ मतदान करने कॉलेजों में बने पोलिंग बूथ पर उमड़ रहे हैं।
मिली जांकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को बनाए हुए है। छात्रों से की गई बातचीत के दौरान एक छात्रा द्वारा बताया गया कि, ‘उन्हें अक्सर कॉलेजों में तरह तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
वहीं जब इसे लेकर वे अधिकारियों से शिकायत करते थे तो उन पर भी कोई सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन अब छात्र संघ के चुनाव होने से वे अपने स्तर पर इन समस्याओं को उठा भी सकेंगे और उनका समाधान कराने में भी उन्हें आसानी होगी।‘ मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन छात्रों का मतदान होना है, सिर्फ उन्हें ही कॉलेज में प्रवेश करने दिया जा रहा है। उसके अलावा बाहरी युवाओं के कॉलेज में प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है।
- Advertisement -