- Advertisement -
कुल्लू। एक तरफ प्रशासन की सख्ती दूसरी तरफ बसों की कमी। बंजार हादसे के बाद कुल्लू के ग्रामीण इलाकों के छात्र और लोग इन दिनों मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि कुछ इलाकों के लिए बसें चलाई गई हैं पर वे काफी नहीं है। बसें न मिलने से परेशान भुंतर के भुलंगधार क्षेत्र (bhulangdhar area) के छात्र व अभिभावक शनिवार को प्रशासन के द्वार पहुंचे। उन्होंने इस इलाके के लिए एडीएम कुल्लू अक्षय सूद को ज्ञापन देकर अतिरिक्त बस (Extra bus) की मांग की।
भुलंगधार के लिए एचआरटीसी के 2 बस रूट हैं। इसके इलावा एक प्राइवेट बस रूट एक साल से बंद हैं और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को 3-4 घंटे बसों का इंतजार करना पड़ रहा है साथ ही बसों में सीटें ना मिलने के कारण भी परेशानी हो रही है।
भुलंग गांव के स्थानीय ग्रामीण गुड्डू ने बताया कि क्षेत्र के लिए सिर्फ परिवहन निगम (Transport corporation) के दो बस रूट है, जिसमें 37 सीटर बस में लोगों व स्कूली छात्रों को यातायात की सुविधा नहीं मिल रही है जिससे सुबह स्कूल जाने के लिए छात्रों को पैदल सफर करना पड़ रहा है और वे देरी से स्कूल पहुंचते।
छात्रा कमला ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से स्कूली छात्रों को यातायात का सामना करना पड़ रहा है और सुबह स्कूल (school) जाने के लिए बस का इंतजार करते है, लेकिन उसके बाद सीटें खाली ने होने के कारण चालक बस नहीं रोक रहे हैं। एक अतिरिक्त बस का इंतजाम किया जाए ताकि स्कूली छात्रों को यातायात की सुविधा मिल सके।
- Advertisement -