- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छात्रों से शौचालय (Toilet) साफ करवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social medeia) पर वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में छात्र झाडू लिए शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे हैं। छात्रों ने दावा किया कि प्रधानाध्यापिका ने उन्हें शौचालय साफ करने के लिए अतिरिक्त अंक देने की बात कही। इसे ‘प्रैक्टिकल एजुकेशन’ बताते हुए ज़िलाधिकारी तनवी सुंदरियाल ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है।
जानकारी के अनुसार यह मामला खंडवा जिले के सिंहाड़ा गांव के शासकीय प्राथमिक बालक शाला का है। यहां पर शौचालय की सफाई का काम छात्रों के ही जिम्मे होता है। बीते एक साल से बच्चे ही शौचालय की सफाई करते आ रहे हैं। इस मामले के बारे में शाला की प्रधानाध्यापक (headmaster) गुलाब सोनी का कहना है, ‘शौचालय की माह में दो बार सफाईकर्मी द्वारा सफाई की जाती है। हो सकता है कि बच्चे टाइल्स पर लगे कीचड़ को पानी डालकर साफ कर रहे हों।’ दूसरी और जिला शिक्षा अधिकारी जे. एल. रघुवंशी ने आईएएनएस ने बताया कि यह मामला उनके सामने आया है, जिसे परियोजना समन्वयक देख रहे हैं।
- Advertisement -