- Advertisement -
सुंदरनगर। यहां पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सुंदरनगर के होनहार छात्रों ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेडल जीते। इसमें पुष्पराज ने गोल्ड, गौरव ने सिल्वर और सूरज ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है।
स्कूल के प्रिंसिपल सुंदर सिंह ठाकुर ने मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर तीनों छात्रों को सम्मानित किया। बता दें कि गोल्ड मेडल जीतने पर पुष्पराज का चयन नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब पुष्पराज केंद्र शासित प्रदेश दमन व द्वीप समूह में राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर अपना जौहर दिखाएगा। छात्रों द्वारा हासिल की गई इस शानदार जीत पर प्रिंसिपल ने स्कूल में कार्यरत शारीरिक शिक्षक/कोच सुरेश चौधरी को बधाई दी है।
- Advertisement -