शिक्षा बोर्डः यह आखिरी होगा मौका, 31 दिसंबर तक करें आवेदन
Update: Friday, December 21, 2018 @ 3:38 PM
धर्मशाला। जो छात्र अपने कुल अंकों में सुधार करना चाहते हैं वह सत्र मार्च 2019 में परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन मांगे हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जानकारी देते हुए
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि पूर्व में जिन परीक्षार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा नियमि और प्राइवेट तौर पर या राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अंतर्गत उत्तीर्ण की है, ऐसे परीक्षार्थियों को अपने प्राप्त कुल अंकों में सुधार करने के लिए सत्र मार्च 2019 से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सुविधा प्रदान की गई है। इस परीक्षा के लिए इच्छुक परीक्षार्थी हिमाचल प्रदेश में स्थापित विभिन्न राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस के अध्ययन केंद्रों के माध्यम से 31 दिसंबर तक शुल्क 2600 के साथ केवल अपने नजदीकी राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
श्रेणी सुधार की परीक्षा केवल उन्हीं विषयों में ली जाएगी, जोकि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की परीक्षा प्रणाली में प्रचलित है तथा श्रेणी सुधार की परीक्षा वर्तमान समय में चल रहे पासिंग क्राइटीरिया और सलेबस के अनुसार ही होगी। उपरोक्त तिथियों के पश्चात कोई आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट