-
Advertisement

12th परीक्षा में ना बैठने वाले स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे CA के लिए आवेदन
नई दिल्ली। लॉक डाउन (Lockdown) के कारण इस बार बोर्ड (Board) की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, ऐसे में सीए कोर्स के लिए पात्रता मानदंड में सरकार ने इस बार ढील दी है। नए नियमों के अनुसार ऐसे छात्र भी सीए (CA) के लिए आवेदन कर सकेंगे जो 12वीं की परिक्षा में नहीं बैठ पाए हैं। सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है।
हालांकि, नए मानदंडों के अनुसार, जिन्हें 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं और जो एक या एक से अधिक पेपर के लिए उपस्थित हुए हैं, केवल वही आवेदन के पात्र होंगे। उम्मीदवार अस्थायी रूप से 30 जून 2020 को या उससे पहले फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा 27 जून, 29 जून और 1 जुलाई, 3 को आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Video : Lockdown में बाहर घूम रही थी महिला, पुलिसकर्मी ने रोका तो की हाथापाई
गौर हो, कोरोना वायरस के कारण CBSE, ICSE वा स्टेट बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। ये परीक्षा 19 मार्च 2020 और उसके बाद आयोजित होनी थीं। परीक्षा न होने के कारण उम्मीदवार पंजीकरण करने में सक्षम नहीं हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा के सभी पेपरों में उपस्थित नहीं होने के कारण आईसीएआई ने कहा है कि उपाय के रूप में फाउंडेशन कोर्स में पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड में छूट देने का फैसला किया है।