-
Advertisement
कांगड़ाः स्टूडेंट्स स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए 3 नवंबर को एग्जाम
जिला कांगड़ा (Kangra) के एक हजार स्कूलों में तीसरी, छठी व नौंवीं कक्षा के स्टूडेंट्स स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे (State Educational Achievement Survey) के लिए 3 नवंबर को एग्जाम देंगे। इसके लिए 1025 फील्ड इन्वेस्टीगेटर नियुक्त किए जाएंगे। शिक्षा (Education) के गुणवत्ता स्तर को जानने और उसमें जो कमी सामने आएंगी उन्हें दूर करने के लिए बेहतर पॉलिसी तैयार करने के लिए स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे होगा। इसके तहत 3 नवंबर को कक्षा तीसरी, छठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। उन्हें पेपर व ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशिक्षण प्राप्त फील्ड इन्वेस्टीगेटर को बुधवार को स्टेशन अलॉट होंगे
यह नेशनल अचीवमेंट सर्वे (National Achievement Survey) की तर्ज पर ही होगा। सर्वे के लिए पहले जिला स्तर के कोऑर्डिनेटर को ट्रेनिंग करवाई गई है तथा इसके बाद ब्लॉक स्तर पर फील्ड इन्वेस्टीगेटर (Field Investigators) का ट्रेनिंग प्रोसेस पूरा कर लिया गया है। वहीं, फील्ड इन्वेस्टीगेटर में डीएलएड और बीएड के प्रशिक्षुओं को लिया गया है, जिनके द्वारा ही यह एग्जाम कंडक्ट करवाया जाएगा। जिन स्कूलों में यह एग्जाम करवाया जाएगा, उन स्कूलों के टीचर्स को एग्जाम में भागीदार नहीं बनाया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त फील्ड इन्वेस्टीगेटर को बुधवार को स्टेशन अलॉट कर दिए जाएंगे। जिला भर में एक हजार स्कूल चिन्हित किए गए थे, लेकिन उनमें से कई स्कूल ऐसे थे, जिनमें जीरो इनरोलमेंट थी, जबकि कुछ में 5 से कम बच्चे थे, ऐसे में उन स्कूलों को एग्जाम के लिए नहीं लिया गया है।
एग्जाम में तीसरी, छठी और नौवीं के स्टूडेंट्स भाग लेंगे
जानकारी देते हुए जिला कोऑर्डिनेटर (District Coordinator) , रिसर्च इवेल्यूएशन डिंपल कंवर, ने कहा कि स्टूडेंट्स स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे के लिए 3 नवंबर को एग्जाम करवाया जा रहा है। इसके लिए फील्ड इन्वेस्टीगेटर नियुक्त किए गए हैं, उनकी ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। एग्जाम के लिए प्रश्नोत्तरी एनसीईआरटी द्वारा तैयार की गई है। एक हजार स्कूलों में एग्जाम करवाया जाएगा, जिसमें तीसरी, छठी और नौवीं के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। जिन स्कूलों में एग्जाम होगा, उस स्कूल के स्टूडेंट्स की सेवाएं एग्जाम में नहीं ली जाएंगी।