-
Advertisement
एक विषय में री-अपीयर SOS 10वीं के छात्र 11वीं कक्षा के लिए कर सकेंगे आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल में 10वीं राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की परीक्षा में एक विषय में रीअपीयर घोषित छात्र जमा एक कक्षा की नियमित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को मार्च 2021 में जमा एक कक्षा की परीक्षा के साथ 10वीं कक्षा की रीअपीयर परीक्षा को भी उत्तीर्ण करना जरूरी होगा। 10वीं कक्षा की रीअपीयर की परीक्षा मार्च 2021 में उत्तीर्ण ना करने की स्थिति में जमा एक कक्षा का रिजल्ट रद्द माना जाएगा। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड(Himachal School Board of Education) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में व्यापक रूप से फैल रही कोविड-19 (Covid-19) महामारी और समस्त परीक्षार्थियों के भविष्य को मध्यनजर रखते हुए ऐसे छात्र जिनका राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम केवल एक विषय में री अपीयर घोषित हुआ है, ऐसे इच्छुक छात्र केवल सत्र मार्च 2021 की जमा एक कक्षा की नियमित परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। परीक्षार्थी को मार्च 2021 में जमा एक (Plus One) कक्षा की परीक्षा के साथ 10वीं कक्षा की रीअपीयर परीक्षा को भी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। 10वीं कक्षा की रीअपीयर की परीक्षा मार्च 2021 में उत्तीर्ण ना करने की स्थिति में जमा एक कक्षा का परीक्षा परिणाम रद्द माना जाएगा।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः शिक्षा बोर्ड ने TET का नया शेड्यूल किया जारी, जानिए कौन सी परीक्षा कब होगी
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डीईएलईडी (D.El.Ed) सत्र 2020-2022 के लिए सरकारी डाइट तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 12 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सभी सरकारी डाइटों में करवाई गई थी, जिसमें अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों व प्राथमिकता के आधार पर सीटों का आवंटन किया गया है। बोर्ड कार्यालय से अभ्यर्थियों को दाखिला लेने के लिए नियुक्त पत्र भेज दिए गए हैं, जिन अभ्यर्थियों को किसी कारण से पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट (Website) में निजी व सरकारी डाइटों के लिए आवंटित शिक्षण संस्थान की सूची अनुसार संबंधित डाइट निजी शिक्षण संस्थान में जाकर 16 दिसंबर तक दाखिला ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group