Home » News » विरोधः नांज और तुंदल School में दूसरे दिन भी नहीं पहुंचा कोई Student
विरोधः नांज और तुंदल School में दूसरे दिन भी नहीं पहुंचा कोई Student
Update: Wednesday, April 18, 2018 @ 11:53 AM
मंडी। प्रदेश के Govt school में चल रही शिक्षकों की कमी को लेकर Parents ने मोर्चा खोल दिया है। Mandi जिला के Karsog उपमंडल के तहत आने वाले प्राइमरी स्कूल नांज और तुंदल में पढ़ने वाले Parents ने School में चल रही Teachers की कमी को लेकर विरोध का नया तरीका निकाला है। यह अभिभावक बीते दो दिनों से अपने बच्चों को School ही नहीं भेज रहे हैं।

अभिभावकों का कहना है कि उक्त दोनों ही School में Teachers की भारी कमी चल रही है।
नांज School में 44 बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र एक अध्यापिका है। वहीं तुंदल स्कूल में कहने के लिए तो दो Teacher हैं लेकिन यहां के एक Teacher हमेशा की डेपुटेशन पर रहते हैं। एक Teacher के सहारे ही 17 बच्चों का भविष्य छोड़ा गया है। इसी बात को लेकर ग्रामीण विरोध जता रहे हैं। आज दोनों की Schools में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक तहसीलदार करसोग के पास पहुंचे और अपनी समस्या बताने के साथ विरोध भी जताया। इन्होंने तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर पूरी स्थिति से अवगत भी करवा दिया है। साथ ही इन्होंने Govt से रिक्त चल रहे पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई है। इन्होंने Govt को सुझाव भी दिया है कि School में मुफ्त सुविधाएं देने के स्थान पर रिक्त चल रहे पदों को ही भरा जाए तो हजारों बच्चों का भविष्य संवर जाएगा।