- Advertisement -
शिमला। कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो माह से किसान दिल्ली में मोर्चा खोले हुए हैं। इसी बीच हिमाचल के कई जिलों में भी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किए गए। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में आज किसानों व बागवानों के बच्चों ने सड़कों पर उतर कर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। किसान व बागवानों के कॉलेज और विश्वविद्यालयों पढ़ने वाले छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है।
किसान आंदोलन के समर्थन में पहला मौका है जब किसान बागवान के बच्चों ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। आज प्रदर्सन करने वाले सभी छात्र ऐसे है जो सेब बाहुल क्षेत्र से संबंधित है।
इन छात्रों का कहना है कि अब समय आ गया है कि महत्वपूर्ण विषयों पर युवाओं को एकजुट होकर मुद्दों पर अपना रुख साफ करने की ज़रूरत है। वरना देश को चलाने वाले अपनी मनमर्जी से अपना एजेंडा जनता पर थोंपते रहेंगे।
- Advertisement -