- Advertisement -
कुल्लू। बंजार हादसे के बाद से चल रही सख्ती के बाद स्कूली छात्रों ( Students)का प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को 12 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल( School) पहुंच रहे शिलीहार पंचायत के गांवों के छात्रों ने चक्का जाम ( Traffic jam) किया। भुंतर के साथ लगती शिलीहार पंचायत के साथ लगते छनरोगी, त्रेहण, मासू, कलयाणी, बरशौगी गांवों के छात्रों का कहना है कि त्रेहण-नरोगी सड़क पर उन्हें यातायात की सुविधा नहीं मिल रही है , जिससे स्कूली छात्र पिछले एक सप्ताह से 12 किलोमीटर पैदल चलकर भुंतर सीनियर सकेंडरी स्कूल पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी सुन नहीं रहा है। 2 घंटे चक्का जाम कर छात्रों ने प्रशासन ( Administration)से अतिरिक्त बस चलाने की मांग की।
ग्रामीण क्षेत्रों में बस रूट कम होने के कारण स्कूल, कॉलेज के छात्रों व आम जनता को यातायात के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कुंज लाल,गंभीर, अमर चंद,ओम चंद ,कमला देवी ,मणी देवी,दुनी चंद, ओम प्रकाश,ऐल राम,राम चंद,सेस राम ने बताया कि पिछले 2 सप्ताह से स्कूली छात्रों को यातायात के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधा दर्जन गांव की 2 हजार की आबादी के लिए सिर्फ 2 बस रूट है।
इनमें भी सप्ताह में दो बार बस खराब रहती है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मालवाहक जीप में मजबूर होकर सफर करना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीण ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि 2 बस रूट अतिरिक्त चलाए जाए और बसों भी ठीक हालत में चलाई जाए।इसके बार आरएम कुल्लू ने फोन के माध्यम से उनसे बात की और नई बस लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद बच्चों ने करीब एक घंटे बाद सड़क से उठे।
- Advertisement -