- Advertisement -
सुंदरनगर। तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरनगर (Sundernagar) की ओर से नशा निवारण को लेकर विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं जिनमें छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी उपलक्ष्य में आज सुंदरनगर के संस्कार एवं परामर्श केंद्र के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग साढ़े बारह सौ छात्रों ने रैली (Rally) निकाली और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रैली को महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कपूर ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि स्थानीय विधायक राकेश जंबाल ने शिरकत की वहीं, विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम राहुल चौहान उपस्थित रहे। विधायक राकेश जंबाल ने सभी छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया। आचार्य रोशन शर्मा व इंदिरा शर्मा ने रिसोर्स पर्सन के रूप में छात्रों को नशे के कुप्रभाव व उससे बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी सहित बच्चों को नशे से बचने के उपाय भी बताएं।
- Advertisement -