-
Advertisement

दारोगा ने चुराई कॉन्स्टेबल की कार, कहा- डिप्रेस्ड लोग ऐसा करते हैं
Last Updated on January 1, 2020 by
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से एक बेहद ही हैरान करने वलला मामला सामने आया है। यहां पर एक निलंबित दारोगा को मंगलवार को पुलिस लाइन से कॉन्स्टेबल की कार चुराने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया गया। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसने कार चुराई, जब पुलिस ने आकर उसे रोका तो जल्दबाज़ी में उसका एक्सीडेंट हो गया। वहीं आरोपी ने कहा कि वह डिप्रेशन में है और डिप्रेशन से पीड़ित लोग ऐसी हरकतें करते हैं।
यह भी पढ़ें: सरकार ने इधर-उधर किए 10 IAS, पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारियों को मिली सौगात
आरोपी दारोगा का नाम सचिन दयाल है। जिसने कुछ दिन पहले एक विडियो जारी करके सीओ को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। दयाल ने विडियो में आरोप लगाया था कि उनकी कार की सीओ की कार से टक्कर हो गई थी जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी हुई लेकिन सीओ ने उनके खिलाफ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल किए थे। जिसके बाद उसने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जो काफी वायरल हुआ था।