- Advertisement -
कोलकाता। साल 2013 में बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने वाली एक एक्ट्रेस सुभद्रा मुखर्जी (Subhadra Mukherjee) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। एक्ट्रेस सुभद्रा मुखर्जी का कहना है कि जिस पार्टी में अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) जैसे लोग हों, उस पार्टी से दूरी ही भली है। एक्ट्रेस ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को अपना इस्तीफा भेजा है। बता दें, उन्होंने ये कदम दोनों नेताओं के भड़काऊ भाषण पर कोई कार्रवाई न होने के चलते लिया है।
एक्ट्रेस ने कहा- ‘दिल्ली में कई लोग मार दिए गए और कई घरों में आग लगा दी गई। दंगों ने लोगों को बांट दिया। पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के द्वेषपूर्ण भाषण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा। क्या हो रहा है। दंगों के दृश्य ने मुझे पूरी तरह से हिला दिया। मुझे लगा कि मुझे ऐसी पार्टी में नहीं होना चाहिए जो अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में चयनात्मक हो।’
एक्ट्रेस ने कहा- उन्होंने साल 2013 में बीजेपी इसलिए ज्वाइन की थी क्योंकि उन्हें पार्टी के काम ने प्रभावित किया था। लेकिन उनके मुताबिक़, पिछले कुछ सालों में, कुछ चीजें ठीक नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा- ‘मैंने महसूस किया कि लोगों से धर्म के आधार पर घृणा करना और उनके लिए राय बनाना बीजेपी की विचारधारा पर हावी हो रहा है। इस पर कई बार विचार करने के बाद, मैंने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है।
- Advertisement -