- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फेरबदल करते हुए सुभाष चोपड़ा (Subhash Chopra) को दिल्ली कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष (Chief of Delhi Congress) नियुक्त किया है। जबकि क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आज़ाद (Kirti Azad) को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष (chairman of Campaign Committee) बनाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि आजाद को दिल्ली कांग्रेस का प्रमुख बनाया जा सकता है।
INC COMMUNIQUE
Appointment of following persons as the President and Chairman of Campaign committee of Delhi Pradesh Congress Committee (DPCC). pic.twitter.com/i3tHCDxgT2
— INC Sandesh (@INCSandesh) October 23, 2019
बता दें कि चोपड़ा पहले भी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं। वह कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं। कई बार विधायक रहे सुभाष चोपड़ा कांग्रेस के टिकट पर 1989 में साउथ दिल्ली सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। चोपड़ा 1970 में डूसू के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सोनिया गांधी ने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद को डीपीसीसी की प्रचार समिति का चेयरमैन चुना है। आजाद को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई है जब भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी को संदेश भेजकर आजाद या किसी अन्य ‘बाहरी’ नेता को डीपीसीसी का अध्यक्ष नहीं बनाने और किसी युवा चेहरे को कैंपेन चीफ बनाने का आग्रह किया था।
- Advertisement -