- Advertisement -
चंडीगढ़। चंडीगढ़ सेक्टर 10 के डीएवी कॉलेज के सभागार में वेकेशन ऑफ पीओके पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (BJP MP Subramanian Swamy) ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को 1947 में जवाहर लाल नेहरू ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में जो याचिका डाली थी, उसे वापस ले लेना चाहिए। इस याचिका को वापस लेने के साथ ही एलओसी (LOC) की बाधाएं अवैध हो जाएंगी। जिसके बाद बाद भारतीय फौज एलओसी पार करके मुजफ्फराबाद तक पहुंच जाएगी और हमारा कब्जा पीओके (POK) पर आसानी से हो जाएगा। कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘अगर पाक अब भी नहीं सुधरा तो आने वाले समय में पाकिस्तान के चार टुकड़े हो जाएंगे।’
यह भी पढ़ें- 103 साल की इस धाविका को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ‘उस याचिका को पीएम मोदी (PM narendra Modi) को वापस ले लेना चाहिए ताकि, पीओके पर कब्जा किया जा सके। देश आजाद होने के बाद तत्कालीन सरकार कश्मीर मुद्दे (Kashmir matter) को यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ले गई थी, जहां, मध्यस्थता की बात उठी तो यूएन (UAN) ने जो हिस्सा भारत के पास था, वह भारत को दे दिया और जो पाक के पास था, वह पाक को मिल गया।’ उन्होंने आगे कहा- ‘अब भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी करके पीओके को भारत में शामिल करने का रास्ता खोल दिया है। उन्होंने चंडीगढ़ सांसद किरण खेर (Kiran Kher) से भी आग्रह किया कि वह मोदी को यूएन से याचिका वापस लेने का सुझाव दें।
- Advertisement -