- Advertisement -
नई दिल्ली। बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी (Subramanian Swamy) ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाया है। स्वामी ने पीएम को चिट्ठी लिखकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) कराने और रामेश्वरम स्थित राम सेतु (Ram Setu) को राष्ट्रीय धरोहर (National heritage) घोषित करने की मांग की है। स्वामी ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए राम जन्मभूमि के कानूनी पहलुओं को लेकर अपनी पुरानी राय जाहिर की है। गौरतलब है कि स्वामी इन दोनों मांगों को काफी पहले से उठाते रहे हैं।
स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीएम को लिखी एक चिट्ठी में मैंने बताया कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट की अनुमति की दरकरार है। उनको यह गलत कानूनी सलाह मिली है। नरसिम्हा राव ने उस जमीन का राष्ट्रीयकरण कर दिया था और अनुच्छेद 300A के तहत सुप्रीम कोर्ट कोई सवाल नहीं उठा सकता है, सिर्फ मुआवजा तय कर सकता है। इसलिए, अभी से निर्माण शुरू करने में सरकार के सामने कोई बाधा नही है।’ वहीं उन्होंने पीएम को लिखे पत्र (Letter) में लिखा, ‘राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक घोषित किया जाना चाहिए। इस सरकार को संविधान से जो शक्तियां मिली हैं, उसकी मदद से वह सार्वजनिक काम के लिए सुप्रीम कोर्ट की इजाजत लिए बिना भी अयोध्या की जमीन (इसमें विवादित जमीन भी शामिल है) आबंटित कर सकती है।’
- Advertisement -