-
Advertisement
IPS बनकर खुश नहीं हुई गरिमा, दोबारा तैयारी कर IAS बनने का सपना किया पूरा
हमारे देश में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) (Union Public Service Commission) (UPSC) की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवार दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मध्य प्रदेश की रहने वाली गरिमा अग्रवाल (Garima Agarwal) ने।
यह भी पढ़ें:इस लेडी ऑफिसर ने IPS बनने के बाद फिर से दी UPSC परीक्षा,हुआ कुछ ऐसा
गरिमा अग्रवाल (29) मूल रूप से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन की रहने वाली हैं। गरिमा अग्रवाल यूपीएससी के अपने पहले ही प्रयास में आईपीएस बन गईं, लेकिन वे आईएएस बनना चाहती थी। इसी के चलते उन्होंने दोबारा तैयारी की और आईएएस बनने का अपना सपना पूरा किया। अभी गरिमा अग्रवाल तेलंगाना में प्रशिक्षण के लिए सहायकर जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।
गरिमा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर खरगोन से की। इसके बाद आईआईटी हैदराबाद से ग्रेजुएट होने के बाद गरिमा यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। उन्होंने पहली बार परीक्षा में 240 वां रैंक हासिल किया। जिसके चलते वे आईएएस नहीं बन पाईं। इसके बाद उन्होंने दूसरी बार फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और ऑल इंडिया में 40 वां रैंक हासिल
किया।
गरिमा का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को प्री, मेंस और इंटरव्यू की तैयारी अलग-अलग ना करके एक साथ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार प्री परीक्षा में आने वाले प्रश्न भी मुख्य परीक्षा में आ जाते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों को समय-समय पर मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए। इससे स्पीड बढ़ जाती है और परीक्षा में कोई प्रश्न छूटता भी नहीं है।
गरिमा का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी धैर्य और निरंतरता है। वहीं, अगर किसी को पहली बार में सफलता हासिल नहीं होती है तो उसे निराश नहीं होना चाहिए। इस दौरान अभ्यर्थियों को नेगेटिव ऊर्जा वाले लोगों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए।