-
Advertisement
बदमाशों ने मारी थी 7 गोलियां, नहीं हारी हिम्मत, अब बनें IAS ऑफिसर
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारी रिंकू सिंह (Rinku Rahi) राही ने इस बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। रिंकू राही ने फाइनल रिजल्ट में 683वां रैंक हासिल की है। रिंकू राही अपनी ईमानदारी और सख्त स्वभाव की छवि के लिए मशहूर हैं।
यह भी पढ़ें:पिता ने बेटे का साथ दी बोर्ड की परीक्षा, रिजल्ट देखकर दंग रह गया परिवार
बता दें कि रिंकू सिंह राही उत्तर प्रदेश के 2007 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2007 में यूपीएससी की पीसीएस परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्हें साल 2008-09 में मुजफ्फरनगर में समाज कल्याण अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। साल 2009 मार्च में उन्होंने 100 करोड़ से अधिक के छात्रवृति भ्रष्टाचार (Scholarship Corruption) का खुलासा किया था।
इस दौरान कुछ माफिया पीसीएस (PCS) रिंकू राही के पीछे लग गए थे। इन माफिया लोगों ने रिंकू राही पर जानलेवा हमला भी किया था। इस हमले में हमालवरों ने रिंकू पर सात गोलियां दागी थीं। गनीमत रही कि किसी तरह उनकी जान बच गई, लेकिन उनके चेहरे का आकार बदल गया।
वहीं, इस बार उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर 683 वां रैंक हासिल किया है। उनकी उम्र करीब 40 साल हो चुकी है।यूपीएससी ने कुछ विशेष वर्ग के लोगों को उम्र में छूट दी है, जिसके कारण रिंकू इस उम्र में यूपीएससी परीक्षा दे पाएं।