- Advertisement -
गुरग्राम। हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में बच्ची को गाय की नसें लगाकर लिवर ट्रांसप्लांट(Liver transplant) का एक सक्सेसफुल ऑपरेशन किया गया है। किसी भी इंसान के शरीर में गाय की नसें लगाकर सफल सर्जरी करना किसी चमत्कार से कम नहीं है। बच्ची सऊदी अरब (Saudi Arab) की रहने वाली है, वहां के डॉक्टर्स (Doctors) ने उसे इलाज के लिए भारत भेजा था। बच्ची ऑपरेशन के बाद एक दम सुरक्षित है बच्ची के माता-पिता ने भारत के डॉक्टर्स का बेहतर ईलाज के लिए शुक्रिया किया है।
एक साल की बच्ची ‘हूर’ अब 14 घंटे की सफल सर्जरी के बाद एक दम स्वस्थ है। बताया जा रहा है कि बच्ची की पित्त नलिकाएं (Bile ducts) विकसित नहीं हो रही थीं जिसके कारण उसके लिवर (Liver) में परेशानी आ गई थी इसी के चलते सऊदी अरब के डॉक्टर्स ने उसे भारत इलाज के लिए भेजा था। बच्ची का ईलाज गुरुग्राम के आर्टेमिस अस्पताल (Artemis Hospital of Gurugram) में किया गया है। बच्ची को लगाए गए नए लिवर तक खून पहुंचाने के लिए डॉक्टर्स ने शरीर में गाय की नसें लगाईं। लिवर ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि दिल्ली में किसी बच्ची के साथ गाय की नसों का इस्तेमाल कर इस तरह का ऑपरेशन पहली बार किया गया है।
- Advertisement -