- Advertisement -
क्या आपने कभी सोचा है कि अचानक ही किसी से आपकी मुलाकात होती है और वह आपको एकदम अपना सा लगने लगता है। वह आपके जीवन में शामिल भी हो जाता है वह भी कुछ इस तरह, जैसे कि जन्मों-जन्मों का साथ हो। फिर एक दिन वह आपकी जिंदगी से चला जाता है। उसका जाना अजीब तो लगता है पर पीछे मुड़ कर देखिए कारण आपकी समझ में आ जाएगा।
आप पाएंगे कि जो लोग भी इस तरह आए और चले गए वे या तो आपकी किसी गहरी समस्या को सुलझाने के लिए आए थे, किसी मुश्किल में आपकी मदद करने आए थे या फिर ऐसी सलाह देने आए थे जिससे आप गलत रास्ते पर न जाएं। आपने मान लिया और एक बड़ी परेशानी से बच गए। एक बात मान कर चलें कि यह संयोग मात्र नहीं है। यह पहले से ही तय होता है। कुछ लोग हमारे जीवन में किसी उद्देश्य को लेकर आते हैं और वह उद्देश्य पूरा होने पर चले जाते हैं। ऐसे लोगों के आने के कुछ कारण निम्न हैं …
तो याद रखिए कि किसी भी बच्चे का जन्म पिछले जन्म के सुप्रीम पावर और उसके कर्मों से होता है तथा उसका प्रभाव इस जन्म में भी होता है। ये सभी लोग पिछले जन्म में किसी न किसी रूप में आपसे जुड़े थे।
- Advertisement -