- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश में कोरोना महामारी विकराल रूप लेती जा रही है, सरकारी इंतजाम औंधे मुंह गिरते नजर आ रहे हैं। बदइंतजामी की पोल खुलती नजर आ रही है। यह बात पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने कही। उन्होंने कहा कि बार-बार कोविड सेंटरों (Covid Centre) से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कोरोना से संक्रमित लोग अपने भोजन की अव्यवस्था को दिखा रहे हैं। बहुत सारे सेंटरों में तो समाज सेवी संस्थाएं भोजन उपलब्ध करवा रही हैं, लेकिन जहां पर सरकारी व्यवस्था है, वहां पर उचित प्रबंध ना होना सरकारी दावों की पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला (Dharmshala) कोविड सेंटर की तस्वीरें चौंकाने वाली हैं, इससे जनता के अंदर गलत संदेश जा रहा है। ऐसे वीडियो व तस्वीरों को देखकर लोग बीमारी छिपाने का प्रयास करेंगे, जिससे कोरोना का कम्युनिटी में फैलना निश्चित है।
अगर सरकार व प्रशासन से भोजन की व्यवस्था का प्रबंध नहीं हो पा रहा तो उन्हें सामाजिक संस्थाओं को आगे आने का आग्रह करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग का अपने अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है। जहां पर भी इस प्रकार अव्यवस्था पाई जा रही है वहां पर सरकार को चाहिए ऐसे अधिकारियों (Officers) पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोरोना (Corona) के मामलों को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। कोरोना काल में बहुत से लोगों का रोजग़ार छिना है जो लोग छोटा-मोटा व्यापार कर रहे थे,उन पर इसकी बहुत मार पड़ी है। प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी वर्गों का रोजग़ार ठप पड़ा है। ऐसे में सरकार को चाहिए एक ठोस नीति लाकर जब तक कि यह महामारी रहती है और इसका लोगों पर प्रभाव रहता है, ऐसे सभी प्रभावित लोगों को पूरे प्रदेश के अंदर इस पूरी अवधि के दौरान विशेष भत्ता दिया जाए जिससे की प्रभावित लोग अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें।
- Advertisement -