Home»HP-1 • कांगड़ा» 3 करोड़ की पड़ेगी पीएम मोदी की रैली, कांग्रेस बोली- सरकार ने लिया चंदा
3 करोड़ की पड़ेगी पीएम मोदी की रैली, कांग्रेस बोली- सरकार ने लिया चंदा
Update: Wednesday, December 26, 2018 @ 4:48 PM
- Advertisement -
धर्मशाला। 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में धर्मशाला में आयोजित की जा रही जन आभार रैली का खर्च 3 करोड़ से अधिक पड़ने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी इस रैली में मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। पूर्वमंत्री सुधीर शर्मा ने आज प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘पीएम मोदी की रैली के लिए सरकार ने सीमेंट कंपनियों से 25 लाख रुपए लिए हैं।
57 लाख के फंड से बन रहा 70 लाख का स्टेज
उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए लोगों को मुफ्त यात्रा मुहैया कराने के लिए 14,000 बसों की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें राज्य के खजाने को लगभग 2.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बता दें कि हिमाचल में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में धर्मशाला में रैली का आयोजन किया जा रहा है। शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी कह रही है कि रैली में पार्टी फंड से 57 लाख रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन सरकार ने समारोह का स्टेज बनाने में ही 70 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट