- Advertisement -
ज्वाली। फतेहपुर की नजदीकी पंचायत कुटबासी के एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुचबासी का युवक तेजेन्द्र सिंह ( 35) कल शाम करीब 3 बजे से घर से लापता था। परिजनों ने पुलिस थाना फतेहपुर भी उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। इसके बावजूद परिजनों व गांव वाले उसे सारी रात ढूंढने रहे लेकिन कोई पता न चल पाया। आखिरकार बुधवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई तो घर से थोड़ी दूर जंगल में उसकी लाश बरामद हुई। इसकी जानकारी तुरन्त पुलिस को दी गई।
पुलिस ने भी त्वरित कर्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लगता है क्योंकि मरने वाली जगह से कुछ पीछे तेजेंद्र ने उल्टी मारी थी। उससे लगता है कि व्यक्ति ने सल्फास का सेवन किया था। डीएसपी ज्वाली मेघनाथ चौहान ने भी घटनास्थल का दौरा कर युवक द्बारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की है ।
- Advertisement -