-
Advertisement
Haryana: BJP प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी में CM के सामने शख्स ने काटी पैरों की नस, अफरा-तफरी
रोहतक। हरियाणा (Haryana) के रोहतक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यक्रम में एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की है। कार्यक्रम बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की ताजपोशी का था। इसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति जिसका नाम राजवीर है उसने अपने पैर की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की, इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में अधेड़ को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास सुसाइड नोट भी था। इस शख्स ने करीब एक साल पहले भी इसी तरह रोहतक एसपी दफ्तर के बाहर दोनों पैरों की नसें काटकर सुसाइड करने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया, एक की गोली मारकर हत्या
नशा मुक्ति केंद्र में नशा करवाने का लगा था आरोप
शख्स का नाम राजवीर है। मिली जानकारी के अनुसार राजवीर कुछ साल पहले वह नशा मुक्ति केंद्र चलाता था। वहां कुछ लोगों ने शिकायत कर दी थी कि नशा मुक्ति केंद्र में नशा करवाता है, जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। वहीं इस केस को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी ने उससे रिश्वत का पैसा भी लिया लेकिन केस खत्म नहीं किया। इसे लेकर राजवीर बेहद परेशान था और पुलिस के आला अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुका था लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा था। मूलरूप से रोहतक के कंसाला गांव का निवासी राजवीर काफी समय से परिवार के साथ कैलाश कॉलोनी में रहता है। उसका कहना था कि वह सुसाइड करना चाहता है। उसका कोई काम नहीं किया गया। उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजवीर ने दो डीएसपी और एसडीएम पर आरोप लगाए हैं।