-
Advertisement
जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर का एक और खतः ‘माई बेबी, माई बोम्मा, तुम जैसा कोई नहीं’
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को प्यार भरा पत्र लिखा है। सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिज को ईस्टर की बधाई दी है। महाठग सुकेश ने जैकलीन के नाम एक स्पेशल पत्र लिखा है। इस खत में सुकेश ने जैकलीन को “मेरी बेबी, मेरी बोमा” कहा है। इतना ही नहीं, 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिग मामले में दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से खत के जरिए जैकलीन फर्नांडिज पर प्यार बरसाया है। पत्र में सुकेश ने जैकलीन को खूबसूरत बताया है।
पत्र में लिखा, “माई बेबी, क्या तुम्हें पता है कि तुम कितनी प्यारी और सुंदर हो
रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश के पत्र में लिखा है, “माई बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन, बेबी, मैं आपको ईस्टर की शुभकामनाएं देता हूं। यह साल आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और ईस्टर एग्स के लिए आपका प्यार है।”ऐसे अवसर पर अभिनेत्री को बधाई देते हुए जेल में बंद ठग ने कहा कि उसे इस बात का मलाल है कि वह जैकलीन को एक बच्चे की तरह मुस्कुराते हुए नहीं देख पाया। इसके साथ ही सुकेश ने पत्र में लिखा, “माई बेबी, क्या तुम्हें पता है कि तुम कितनी प्यारी और सुंदर हो। इस प्लानेट पर तुम्हारे जैसा कोई नहीं है। माई बनी रैबिट, मैं तुमसे प्यार करता हूं, माई बेबी। मैं हमेशा तुम्हारा और तुम हमेशा मेरी रहोगी।”
सुकेश ने इस पत्र में उम्मीद जताई है कि ये वक्त भी गुजर जाएगा और ये सब देखेंगे। साथ उसने कहा कि “अगला ईस्टर” जैकलीन का अब तक का सबसे अच्छा होगा। अपनी “बेबी” को लिखे पत्र में, सुकेश ने जैकलीन को गाना समर्पित किया है। “जब मैं, “तुम मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए” गाने का नया वर्जन सुन रहा था, तब मैं तुम्हारे बारे बहुत कुछ सोच रहा था।” अंत में, उसने अभिनेत्री को “पागलपन के साथ प्यार करने” के लिए धन्यवाद दिया और उनके माता-पिता को भी अपनी शुभकामनाएं दी।