-
Advertisement

सुखराम परिवार को घर में मात, छोटी काशी चली सीएम जयराम ठाकुर के साथ
मंडी। राजनीति में अपना एक रसूख रखने वाले पंडित सुखराम परिवार (Pandit Sukhram Family) को उसी के घर में मात देकर छोटी काशी की जनता ने (Municipal Corporation Election)नगर निगम चुनाव में सीएम जयराम ठाकुर के साथ चलने का संदेश दे दिया है। नगर निगम की 15 सीटों में से बीजेपी (BJP) ने 11 पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस मात्र 4 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। जो चार सीटें कांग्रेस (Congress) ने जीती वहां पर ना तो सुखराम परिवार का कोई प्रभाव था और ना ही जनाधार। सुखराम परिवार के प्रभाव वाली पुरानी मंडी, सुहड़ा और समखेतर सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: MC Election Result : मंडी -धर्मशाला में बीजेपी , सोलन -पालमपुर कांग्रेस के हवाले
समखेतर वार्ड में ही सुखराम परिवार का वोट भी है। यहीं पर इनका पुराना घर है और वर्षों तक यह परिवार इसी वार्ड में रहा भी है। कुछ समय पहले ही यह परिवार बाड़ी स्थित नए घर में शिफ्ट हुआ है। ऐसे में समखेतर वार्ड के लोगों ने परिवार विशेष का साथ छोड़ते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के प्रति अपना विश्वास जताया और चुपचाप बीजेपी के साथ चलने का निर्णय ले लिया। वही,पुरानी मंडी और सुहड़ा में भी कांग्रेस की जबरदस्त हार हुई है। यहां पर भी बीजेपी प्रत्याशियों ने प्रचंड जीत हासिल की है। हालांकि पंडित सुखराम के बेटे (Anil Sharma) अनिल शर्मा और पौत्र आश्रय शर्मा (Ashraya Sharma) ने जयराम ठाकुर पर व्यक्तिगत रूप से हमले करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चुनावी बेला में ऐसा प्रतीत होने लग गया था कि जयराम ठाकुर के प्रति मंडी के लोगों की नाराजगी है। मतदाता खामोश था और खामोशी के साथ हर राजनीतिक ड्रामे को देख रहा था। लोगों ने चुप्पी साधे रखकर मतदान के माध्यम से ही संदेश देना बेहतर समझा।