-
Advertisement
हिमाचल में महिलाओं को 15 सौ और युवाओं को रोजगार पर क्या बोले सुक्खू – पढ़ें
शिमला। हिमाचल में बनी कांग्रेस सरकार (Congress Govt) की शुक्रवार को लोहड़ी के त्यौहार पर पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर सुक्खू सरकार ने अपनी मुहर लगाई। सबसे बड़ा फैसला ओपीएस (OPS) बहाल कर किया गया। इसके अलावा अनाथ बच्चों को साल में एक बार 15 दिन की छुट्टियों पर जहाज से भेजने और थ्री स्टार होटल में रहने की व्यवस्था करने का भी फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें:Big Breaking: हवाई जहाज की सैर करेंगे अनाथ बच्चे, थ्री स्टार होटल में मनाएंगे छुट्टियां
कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि आज हुई कैबिनेट में युवाओं को एक लाख रोजगार (Youth Employment) के साथ ही महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन देने का भी फैसला लिया गया है। इन दोनों गारंटियों को पूरा करने के लिए आज की कैबिनेट में दो सब कमेटियों का गठन किया गया है। इन सब कमेटियों में तीन तीन मंत्रियों को शामिल किया गया है। यह सब कमेटियां (Two Sub-Committees) एक माह में यानी 13 फरवरी से तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी जिसमें प्लान बनाया जाएगा कि किस तरह से महिलाओं को 1500 1500 की पेंशन देनी है। महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन को लेकर मंत्री धनी राम शांडिल, चौधरी चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित की है। सब कमेटी 30 दिन में खाका तैयार कर योजना को लागू किया जाएगा।
वहीं सीएम सुक्खू ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम ऐसा रोजगार नहीं देना चाहते जिसमें लिखित परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है। हम ऐसा रोजगार देना चाहते हैं, जो युवाओं को उनकी काबिलियत पर मिले। सुक्खू सरकार ने कहा कि ओपीएस को लेकर आज ही नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। जबकि एक माह के अंदर महिलाओं को 1500 की पेंशन (1500 pension to women) देने और युवाओं को किस तरह से रोजगार उपलब्ध करवाया जाना है इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी। युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करने के लिए सुक्खू कैबिनेट ने मंत्री हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। कमेटी भी 30 माह के अंदर रिपोर्ट कैबिनेट में पेश करेगी।
बता दें कि आज हुई सुक्खू कैबिनेट की बैठक में जहां ओपीएस (OPS) बहाली पर बड़ा फैसला लिया गया। वहीं अनाथ बच्चों के लिए भी सुक्खू सरकार ने एक बड़ी पहल की है। कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि सुक्खू सरकार अनाथ बच्चों को साल में 15 दिन घूमने भेजा करेगी। यही नहीं इन बच्चों को घूमने के लिए हवाई जहाज (Airplane) में भेजा जाएगा। वहीं यह बच्चे 15 दिन थ्री स्टार होटल (Three Star Hotels) में रूकेंगे। सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) के इस फैसले से अनाथ बच्चों को भी अब प्रदेश के बाहर घूमने जाने का सपना सच होगा। यही नहीं हवाई जहाज में सफर करने और बड़े बड़े होटलों में रूकने के सपने भी अब यह बच्चे पूरे कर सकेंगे।