Home » News » उल्टफेर में लगे Sukhu ने Baijnath-Chamba ब्लाॅक कार्यकारिणी कर डाली Dissolve
उल्टफेर में लगे Sukhu ने Baijnath-Chamba ब्लाॅक कार्यकारिणी कर डाली Dissolve
Update: Sunday, April 22, 2018 @ 5:32 PM
Sukhu Dissolve block congress executive: शिमला। विधानसभा चुनावों के बाद से उल्टफेर में लगे Himachal Congress President Sukhwinder Singh Sukhu ने अब Block Congress कमेटी Baijnath व Chamba की Executive को भंग कर दिया है। चुनावों के बाद से कई ब्लाॅक कार्यकारिणी Dissolve कर नई बनाई गई हैं। यह कदम भी उसी कड़ी में उठाया गया है। चुनाव के दौरान व उसके बाद मिली शिकायतों के आधार पर ही इन कार्यकारिणी को Dissolve किया गया है। शिकायतों में कहा गया था कि चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य किया गया है। Sukhu का कहना है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी।