-
Advertisement
बजट सत्रः 17 मार्च को पेश होगा सुक्खू सरकार का पहला बजट, 29 को पारित
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल को इसका समापन होगा। बजट सत्र के दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का पहला वार्षिक बजट 17 मार्च को पेश किया जाएगा जबकि 29 मार्च को बजट पारित होगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने 14 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है और इस संबंध में राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है।
14 मार्च को होगी बजट सत्र की शुरुआत
सत्र की बैठकों की अस्थायी रूपरेखा के अनुसार 14 मार्च को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी और इस दिन पूर्व सदस्यों के देहांत की स्थिति में शोकोद्गार होगा। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुपूरक बजट की प्रथम और अंतिम किस्त पारित होगी। दूसरे दिन 15 मार्च को शासकीय और विधायी कार्यों के अलावा सामान्य चर्चा व विनियोग विधेयक पारित होंगे। 16 मार्च को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। सीएम सुक्खू 17 मार्च को 2023-24 के बजट पेश करेंगे। दो दिन के अवकाश रहेगा। 20 मार्च को बजट अनुमानों पर चर्चा शुरू होगी जो 23 मार्च तक चलेगी। 27 और 28 मार्च को 2023-24 की मांगों पर चर्चा और मतदान होगा। 29 मार्च को बजट अनुमानों को पारित किया जाएगा। 30 मार्च को अवकाश रहेगा। 31 मार्च और 1 अप्रैल को शासकीय और विधायी कार्य होंगे। 2 अप्रैल को अवकाश होगा। इसके बाद 6 अप्रैल तक विधायी और शासकीय कार्य चलेंगे।