-
Advertisement
Big Breaking: सुक्खू सरकार ने आपदा पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज का किया ऐलान
शिमला। हिमाचल सरकार ने प्रदेश में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड (Himachal Rain, Flood And Landslide) के रूप में बरसी आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए शनिवार को 3500 करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज (Special Economic Package) की अपने स्तर पर घोषणा की है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में एक प्रेसवार्ता में इसका ऐलान किया। सीएम ने आपदाग्रस्त परिवारों के लिए 7 जुलाई से 30 सितंबर तक आपदा राहत मैनुअल में भी बदलाव (Amended The Disaster Manual) की घोषणा की। इसके तहत उन आपदा प्रभावितों को शहरी क्षेत्रों में 2 बिस्वा और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 बिस्वा सरकारी भूमि पर घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी, जिनके घर इस आपदा में टूट गए हैं। घर के निर्माण के लिए बिजली, पानी का खर्च भी सरकार ही वहन करेगी। इसके साथ घर बनाने के लिए सरकारी दर पर सीमेंट उपलब्ध करवाया जाएगा।
नहीं होगी आय की कोई सीमा
सीएम ने कहा कि आपदा में जिसकी जमीन घर बनाने लायक नहीं बची है, वह भी पात्र माना जाएगा। इस पर आय की कोई सीमा (No Income Limit) नहीं रखी गई है। जो व्यक्ति लंबे समय से हिमाचल में रह रहे हैं और उनके पास भूमि नहीं हैं, उन्हें भी सरकार घर बनाने के लिए भूमि देगी। आपदा से जिन बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है, स्कूल-कॉलेज जितने दिन बंद रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त दिन देकर पढ़ाई कराई जाएगी।
कल जारी होंगे 1021 करोड़
गौशाला के निर्माण के लिए 3 हज़ार की जगह 50 हज़ार, गाय-भैंस की मौत पर 37 हज़ार से 55 हजार और भेड़-बकरी की मौत पर ये राशि 4000 से 6500 की गई है। राज्य सरकार ने बजट से 1850 करोड़ जारी कर दिए हैं, जबकि 1021 करोड़ रुपए की राशि रविवार को जारी की जायेगी। नए आपदा मैनुअल के हिसाब से घरों के निर्माण के लिए 750 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
- प्रभावितों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए 3500 करोड़
- 1000 करोड़ मनरेगा के तहत भी डंगो के निर्माण के लिए
- विशेष पैकेज 7 जुलाई से 30 सितंबर तक हुए नुकसान पर
- जो घर पूरी तरह तबाह हुए उन्हें अब सात लाख मिलेंगे
- बिजली पानी मुफ्त और सरकारी दाम पर सीमेंट भी मिलेगा
- आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 13000 मकान को एक-एक लाख
- जिन भूमिहीनों के मकान गिर गए उन्हें 2 बिस्वा शहरी क्षेत्रों में
- 3 बिस्वा ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी भूमि पर घर बनाने को मिलेगी जमीन
- गौशाला के निर्माण के लिए 3 हज़ार की जगह 50 हज़ार मिलेंगे
- गाय, भैंस की मौत पर 37 हज़ार से बढकर अब 55 हजार मिलेंगे
- भेड़ बकरी की मौत पर ये राशि 4000 से बढ़ाकर 6500 की गई
- सुख सरकार ने बजट से 1850 करोड़ जारी कर दिए हैं
- 1021 करोड़ रुपए की राशि कल जारी की जाएगी
- नए मैनुअल के हिसाब से घरों के निर्माण पर 750 करोड़ खर्च होंगे