-
Advertisement
सुक्खू सरकार ने IAS डॉ अभिषेक जैन को सौंपी शिक्षा और आईटी सचिव की जिम्मेदारी
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। हिमाचल कॉडर के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (IAS Officer) सेंटर डेपुटेशन पर दिल्ली जाएंगे। 1997 बैच के आईएएस रजनीश और सुभाशीष पांडा (IAS Rajneesh and Subhashish Panda)की तैनाती के आदेश केंद्रीय कार्मिक विभाग ने सोमवार को जारी कर दिए हैं। राज्य में प्रधान सचिव आटी एवं ग्रामीण विकास विभाग और पंचायतीराज रजनीश को माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एटरप्राजिज मंत्रालय में एडीश्नल सेक्रेटरी एंड डेवलपमेंट कमीश्नर के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा सीएम के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा को डेवलपमेंट ऑथरिटी, मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर में वाइस चेयरमैन (एडीश्नल सेक्रेटरी रेंक) लगाया है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसलाः कर्मचारी चयन आयोग का कामकाज सस्पेंड, भर्तियों पर रोक
इसी तरह से हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 2002 बैच के आईएएस डॉ अभिषेक जैन (IAS Dr. Abhishek Jain) को सचिव (शिक्षा व आईटी) लगाया है। इस बारे में आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। डॉ अभिषेक जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और कुछ दिन पहले ही लौटे हैं। वह अपनी तैनाती का इंतजार कर रहे थे। जैन को अब तैनाती मिल गई है। वह देवेश कुमार और डॉ रजनीश को अतिरक्त कायभार से नियुक्त करेंगे। उनके कार्यभार संभालने के बाद 1998 बैच के आईएएस देवेश कुमार और 1997 बैच के रजनीश शिक्षा और इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के पदभार से भारमुक्त हो जाएंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान (Chief Secretary RD Dhiman) ने आदेश जारी कर दिए है।