-
Advertisement
Sukhu Govt | Himachal | Financial Crisis |
शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बेशक हर मंच से एक महीने में दो बार वेतन देने के साथ-साथ चार फीसदी डीए की किश्त जारी करने की बात कहकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के समक्ष आर्थिक संकट मुंह बाए खड़ा है. सरकार को दिसंबर महीने में वेतन और पेंशन की अदायगी सहित सामान्य खर्च के लिए धन जुटाने की चिंता सता रही है. हकीकत ये है कि हिमाचल की आर्थिक गाड़ी कर्ज के सहारे चल रही है.राज्य सरकार ने अक्टूबर महीने में 28 तारीख को दिवाली से पहले सरकारी कर्मियों व पेंशनर्स को क्रमश: वेतन तथा पेंशन का भुगतान किया था. अक्टूबर महीने में सितंबर का वेतन पहली तारीख को दिया गया था