-
Advertisement
ई-वाहनों पर सब्सिडी को स्टार्टअप बताकर धोखा दे रही है सरकार: जयराम
शिमला। हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने राज्य में ई वाहनों पर सब्सिडी को स्टार्टअप (Startup) बताकर युवाओं को धोखा देने का आरोप सुक्खू सरकार पर लगाया है। एक बयान में जयराम ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने हर विधानसभा में युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फण्ड (Start Up Fund) के प्रबंध का ऐलान किया था। अब एक साल बाद सरकार ने इसे ही स्टार्टअप योजना बना दिया है। कांग्रेस नेता इसे तीसरी गारंटी (Third Guarantee) के रूप में भी प्रचारित कर रहे हैं।
योजना के तहत सरकार युवाओं को ई-टैक्सी (E-taxi) के लिए 50 फ़ीसदी की सब्सिडी देने की घोषणा कर रही है। जयराम ने कहा कि पूरे देश में ई-वाहनों (E-Vehicles) को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारें निजी एवं व्यवसायिक वाहनों की ख़रीद पर विभिन्न प्रकार की छूट दे रही हैं। इसमें शून्य रजिस्ट्रेशन फ़ीस के साथ लाखों रुपए के अनुदान शामिल हैं। इससे पहले सरकार ने हरित हिमाचल (Green Himachal) के तहत भी ई-टैक्सी, ई-बस और ई-ट्रकों पर भी 50 फ़ीसदी सब्सिडी देने की बात की थी। जयराम ने इसे दो योजनाओं का घालमेल करार देते हुए कहा कि स्टार्टअप के लिए आर्थिक सहायता का इंतज़ार कर रहे प्रदेश के युवाओं के साथ यह धोखा है।
यह भी पढ़े:हताशा में मर्यादा खो बैठे हैं राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता: जयराम ठाकुर
सरकार स्टार्टअप की विशेष नीति बनाए
कांग्रेस को अपनी गारंटियां उसी तरह पूरी करनी पड़ेगी, जिस तरह से उन्होंने प्रदेश के लोगों से की हैं। किसी अन्य प्रकार की योजना को दूसरी योजनाओं के साथ जोड़कर वाहवाही लेने का समय अब ख़त्म हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्टार्टअप के लिए विशेष नीति (Special Policy) बनाकर युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे प्रदेश में युवा नवोन्मेष के साथ आगे आए और नए उद्योग धंधे स्थापित करें। इससे न सिर्फ़ वह अपनी आय के साधन बढ़ाएंगे बल्कि अन्य लोगों को रोज़गार देने के साथ-साथ प्रदेश के आर्थिक विकास में भी अपना योगदान देंगे।