-
Advertisement
सुक्खू सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल: राजीव शर्मा को ऊर्जा विभाग का सौंपा जिम्मा
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने गणतंत्र दिवस पर पांच एचएएस अधिकारियों के तबादला (Transfer) और तैनाती आदेश के साथ कुछ को अतिरिक्त कार्यभार (Additional Charge) सौंपा है। प्रदेश सरकार ने प्रिंसीपल एडवाइजर (ट्रेनिंग एंड फोरेंन असाइनमेंट) निशा सिंह को हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिस्ट्रेशन का डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
यह भी पढ़े:गणतंत्र दिवस पर हिमाचल पुलिस को मिले पांच पदक, डीजीपी ने दी बधाई
वहीं सरकार ने सचिव आयुष, यूथ सर्विस और खेल राजीव शर्मा (Rajeev Sharma) को सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। सचिव लोकायुक्त और ह्यूमन राइट कमीशन का भी वह अतिरिक्त कार्यभार देखते रहेंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है।
इसी तरह से प्रदेश सरकार ने गुरुवार को दो एचएएस अधिकारियों (HAS officers) के तबादला आदेश जबकि तैनाती का इंतजार कर रहे तीन एचएएस अधिकारियों को पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं। एमसी पालमपुर के कमिश्नर डॉ. विक्रम महाजन को एडिशनल डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लगाया गया है। तैनाती का इंतजार कर रहे सुरेंद्र कुमार को असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोटोकॉल) परवाणू सोलन के पद पर तैनाती दी है। तैनाती का इंतजार कर रहे डॉ. संजीव कुमार को एसडीएम काजा लाहौल स्पीति लगाया गया है। संजीव ठाकुर को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिमुडा शिमला के पद पर तैनाती दी है। सुरजीत सिंह को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नाहन लगाया गया है।