-
Advertisement
कोरोना कर्मियों को नौकरी से निकालने का पाप न करे सरकार: जयराम
शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) गुरुवार को चौड़ा मैदान में प्रदर्शनकारी कोरोना कर्मियों (Corona Warriors) से मिले और उनके साथ अन्याय न होने देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कोरोना जैसे कठिन समय में जब मरीज़ों के परिजन भी ख़ौफ़ज़दा थे, उस समय इन कर्मियों ने उनका साथ दिया, सेवा की। जब परिजन आगे नहीं आए तो उन्होंने अंतिम संस्कार भी किया। ऐसे में उन्हें नौकरी से निकाल देना बहुत बड़ा पाप है। सरकार यह मनमानी नहीं कर सकती है। सरकार इनकी नौकरी को बहाल करे (Govt Should Reinstate Their Jobs) और जल्दी से जल्दी इनका वेतन भी जारी करे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना के समय में स्वास्थ्यकर्मियों (Health Workers) की आवश्यकता थी तो कोरोना कर्मियों को भर्ती किया गया था। व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर आई सुक्खू सरकार ने इनकी सेवाएं समाप्त कर दी। हमने उनके हक़ ने आवाज़ उठाई, जिसके बाद सरकार ने इन कर्मियों की सेवा में 3 महीने का विस्तार कर दिया।
यह भी पढ़े:विधानसभा के द्वार पहुंचे कोरोना वारियर्स, सुख सरकार से मांग रहे नौकरी से ना निकालने की गारंटी
शिमला आने का किराया तक नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार नौकरी देने के नाम पर सत्ता में आई है। नौकरी से निकालने के नाम पर नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के पाप न करे। नौकरी दे नहीं सकती तो उन्हें नौकरी से निकाले नहीं। नेता प्रतिपक्ष से मिलने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Workers) ने कहा बहुत से कर्मचारी इस प्रदर्शन में आना चाहते थे। पांच महीने से नौकरी नहीं मिलने की वजह से शिमला आने-जाने का किराया भी उनके पास नहीं था। सभी आउटसोर्स कर्मियों ने कहा कि हमारी नौकरी सुनिश्चित की जाए।