-
Advertisement
Sukhu Govt | Vimal Negi | Big Update |
पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने तीन बडे अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया था। 27 मई को सीएम सुक्खू पूरे एक्शन में दिखे थे,उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा, हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा और शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी पर ये एक्शन लिया था। इनका कसूर ये था कि आपसी तालमेल ना होने के चलते सरकार को लगा कि उसकी विमल नेगी की मौत के मामले में किरकिरी हुई। इसके चलते ही हिमाचल हाईकोर्ट ने विमल नेगी की मौत के मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द कर दी। खैर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा इसी बीच रिटायर भी हो गए।