-
Advertisement
शिमला में ओपीएस कर्मचारियों से मिल सूक्खू बोले-कांग्रेस की सरकार आने पर दस दिन में हल करेंगे समस्या
शिमला। हिमाचल कांग्रेस के प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर 13 अगस्त से क्रमिक अनशन पर राजधानी शिमला के सीटीओ चौक पर बैठे कर्मचारियों से मिलने पहुंचे। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एनपीएस कर्मचारियों से मुलाकात की और वादा किया कि कांग्रेस हर हाल में सत्ता में आने के बाद 10 दिनों के भीतर ओपीएस (OPS) की गारंटी को पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम हर सरकारी कर्मचारी का अधिकार है। हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी सरकार डबल इंजन की सरकार (double engine government) का दावा करती है, लेकिन कर्मचारियों को उनका अधिकार नहीं दे पा रही है।
यह भी पढ़ें:भोरंज में सुक्खू बोले-सीएम ने पौने पांच वर्ष आराम ही फरमाया, अब छान रहे चप्पा-चप्पा
उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी हाल में कर्मचारियों को पेंशन स्कीम नहीं देगी। इसीलिए कांग्रेस पार्टी नहीं आ दावा किया है कि सत्ता में आते ही 10 दिन के अंदर ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जिस भी राज्य में वहां कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दी जा रही है। इसलिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कर्मचारियों को भी उनका अधिकार दिलाया जाएगा। बता दें कि हिमाचल कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश की जनता को 10 ग्रांटियां हैं। इसमें सबसे पहली गारंटी हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 10 दिन में ओल्ड पेंशन स्कीम देने का है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group