- Advertisement -
लोकिन्दर बेक्टा/शिमला। सीएम ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच चल रही ब्यानबाजी के बीच सुक्खू ने मौन धारण कर लिया है। आज कांगड़ा जिले में सीएम द्वारा पीसीसी चीफ को लेकर कही बात तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया। सुक्खू ने कहा कि सीएम ने जो कहा, उसे लेकर वे कुछ नहीं कहना चाहते। जहां तक चुनाव लड़ने की बात है, वह स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में कॉलेज में सीआर का चुनाव जीता था और तब से लेकर आज कर वह 11 चुनाव लड़ चुके हैं और इनमें से 9 बार जीते हैं।
आज उन्होंने जो कहा, उस पर वह कुछ नहीं कहना चाहते। कांग्रेस सरकार के मंत्रियों और किसी नेता द्वारा सरकार और संगठन को लेकर पिछले दिनों दिए गए विरोधाभासी बयानों को लेकर पूछे प्रश्न पर सुक्खू ने कहा कि यदि कोई पार्टी नेता या मंत्री कोई बात कहता है तो वह विरोध नहीं होता। लोकतंत्र में सभी अपनी बात रखते हैं और यह विचारों की भिन्नता होती है और फिर आपसी बातचीत के बाद जो तय होता है, उस पर कार्य किया जाता है। ऐसे में किसी का किसी मुद्दे पर विरोध कोई विरोध नहीं, बल्कि विचारों की भिन्नता होती है।
- Advertisement -